Monday, 15 December 2025

जयपुर में महिला क्रिकेटर की थार बेकाबू: दो बाइक-एक स्कूटी को मारी टक्कर, 23 साल के युवक की मौत


जयपुर में महिला क्रिकेटर की थार बेकाबू: दो बाइक-एक स्कूटी को मारी टक्कर, 23 साल के युवक की मौत

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

जयपुर में मंगलवार रात तेज रफ्तार लाल रंग की थार ने लगातार दो बाइक और एक स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी बुआ गंभीर रूप से घायल हो गई। थार को एक महिला क्रिकेटर चला रही थी, जो दुर्घटना के बाद कार मौके पर छोड़कर फरार हो गई। पुलिस ने बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।

हादसा विधानसभा से कुछ दूरी पर रात करीब 10:15 बजे हुआ। ज्योतिनगर थाना घटना स्थल से मात्र 700 मीटर दूर है। सामने आए CCTV फुटेज में थार को दो बाइकों को साइड से टक्कर मारते और बाद में स्कूटी को पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए देखा जा सकता है।

थाना एक्सीडेंट साउथ प्रभारी अंजू कुमारी के अनुसार—
नटराज नगर निवासी पारस व्यास (23) अपनी बुआ नंदिनी के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटी पर घर से विधानसभा की ओर जा रहा था। अचानक थार ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर गए। पारस की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बुआ नंदिनी के पैर में गंभीर चोट आई है। उन्हें SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने थार को जब्त कर लिया है। गाड़ी प्रिया चौधरी के नाम रजिस्टर्ड है, जो खो नागोरियन, जगतपुरा की रहने वाली है। एसीपी ट्रैफिक साउथ अमीर अहमद के अनुसार, प्रिया के पति का कुछ समय पहले निधन हो चुका है और उनकी एकमात्र बेटी भव्या चौधरी, जो क्रिकेटर है, हादसे के समय कार चला रही थी। पुलिस ने भव्या को गिरफ्तार कर लिया है।

पोस्टमॉर्टम के बाद पारस का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस हादसे की विस्तृत जांच कर रही है।

    Previous
    Next

    Related Posts