



पाली जिले में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में शोकसभा में जाते लोग दुर्घटना का शिकार हो गए। सवारियों से भरी एक जीप का पीछे का पहिया अचानक निकल गया, जिससे जीप बेकाबू होकर सड़क किनारे गहरी खाई में गिर गई। हादसा बाली थाना क्षेत्र के कुंडाल गांव के पास दोपहर करीब 12 बजे हुआ। दुर्घटना में दो महिलाओं सहित 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 यात्री घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने हादसे के तुरंत बाद पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। दो एम्बुलेंस और आसपास के निजी वाहनों की मदद से सभी घायलों को बाली जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से 13 गंभीर घायलों को पाली सेंटर रेफर किया गया है। जीप में कुल 28 लोग सवार थे, जो अपने एक रिश्तेदार की शोकसभा (गमी) में शामिल होने जा रहे थे।
कुंडाल सरपंच पिंटू गरासिया ने बताया कि जीप पांच बोर सायरा (उदयपुर) से कुंडाल (बाली) की ओर जा रही थी। कुंडाल और दानवली के बीच ढलान पर अचानक जीप का पिछला पहिया निकल गया, जिसके चलते जीप बेकाबू होकर खाई में पलट गई। ज्यादातर सवारियां भी उछलकर खाई में गिर पड़ीं। घटना के बाद आसपास का माहौल चीख-पुकार से भर गया और घायल दर्द से कराहते रहे।
हादसे में जान गंवाने वालों में तेरसी (45) पत्नी सुरताराम, कालाराम (60) पुत्र लालाराम निवासी पांच बोर सायरा और सीता पत्नी दिनेश कुमार शामिल हैं। मृतक कालाराम, तेरसी का जेठ था और जिस शोकसभा में सभी जा रहे थे, वह कालाराम का समधी बताया जा रहा है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही एडीएम शैलेंद्र कुमार और एसडीएम दिनेश विश्नोई मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्यों का जायजा लिया।
बाली थाना अधिकारी पर्वतसिंह भाटी ने बताया कि जीप में क्षमता से ज्यादा सवारियां बैठाई गई थीं। बेकाबू होने के बाद जीप खाई में जाकर पेड़ से टकरा गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है और अधिभारित सवारी व लापरवाही को लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।