Thursday, 25 December 2025

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पुत्र के विवाह दिवस पर भी सुनी प्रधानमंत्री मोदी की ‘मन की बात’, दिखाई संगठन के प्रति अटूट निष्ठा


भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पुत्र के विवाह दिवस पर भी सुनी प्रधानमंत्री मोदी की ‘मन की बात’, दिखाई संगठन के प्रति अटूट निष्ठा

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने एक बार फिर अपनी संगठननिष्ठा का उदाहरण पेश किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का नवीनतम एपिसोड उन्होंने रविवार को उस दिन भी सुना, जब उनके पुत्र का विवाह समारोह चल रहा था। विवाह जैसे पारिवारिक अवसर पर भी उन्होंने संगठन को सर्वोपरि रखते हुए ‘मन की बात’ कार्यक्रम में सहभागिता की और कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के संदेश को ध्यानपूर्वक सुना।

गौरतलब है कि मदन राठौड़ के पुत्र का विवाह समारोह आज पाली में आयोजित हो रहा था, जहां परिवार, मित्र और पार्टी पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। विवाह की व्यस्तताओं के बीच भी राठौड़ ने पार्टी की परंपरा और अनुशासन का सम्मान करते हुए कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के संदेशों को सुना और कार्यकर्ताओं को भी इसमें शामिल किया।

राठौड़ ने कहा कि “‘मन की बात’ केवल एक संवाद नहीं, बल्कि देशहित और समाज निर्माण का प्रेरक संदेश है। प्रधानमंत्री मोदी के विचार हर भारतीय को राष्ट्र सेवा और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।”

भाजपा कार्यकर्ताओं ने राठौड़ की इस संगठननिष्ठा और सादगी की सराहना की। उनका कहना है कि प्रदेशाध्यक्ष ने यह उदाहरण देकर साबित किया है कि संगठन सर्वोपरि है और व्यक्तिगत अवसर भी राष्ट्रहित की भावना से पीछे नहीं रखे जा सकते।

Previous
Next

Related Posts