



मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को पाली जिले के बाली विधानसभा क्षेत्र में 110 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार राजस्थान की 8 करोड़ जनता के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जोर दिया कि राज्य के 200 विधानसभा क्षेत्रों में पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ तेज गति से विकास कार्य पूरे किए जा रहे हैं, जिनका लाभ बिना किसी भेदभाव के सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रहा है।
पाली जिले के चामुण्डेरी राणावतान में हुए इस बड़े कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में इस वर्ष अच्छी बारिश होने से फसलें लहलहा रही हैं और बांध-तालाब पूरी तरह भरे हुए हैं। उन्होंने विद्यालय भवन के लोकार्पण को बालिकाओं की शिक्षा को सुदृढ़ बनाने वाला कदम बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नाडोल–सादड़ी एमडीआर रोड का लोकार्पण होने से क्षेत्र के हजारों लोगों की आवाजाही बेहतर होगी और स्थानीय विकास को गति मिलेगी।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीब परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए लगातार नीतिगत सुधार और कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है। उन्होंने बताया कि राज्य की आवश्यकताओं के आधार पर राम जल सेतु लिंक, यमुना जल समझौता, इंदिरा गांधी नहर परियोजना, गंगनहर, माही बांध और देवास परियोजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को आगे बढ़ाया गया है।
ऊर्जा क्षेत्र की बात करते हुए उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा में राजस्थान देश का अग्रणी राज्य है और 2027 तक किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए 22 जिलों में कार्य शुरू हो चुका है।
युवाओं की नौकरी समस्या पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में 19 में से 17 पेपरलीक हुए, जबकि वर्तमान सरकार में एक भी पेपरलीक नहीं हुआ। उन्होंने घोषणा की कि 5 साल में 4 लाख सरकारी नौकरियां और 6 लाख निजी रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। अब तक 92 हज़ार नियुक्तियां दी जा चुकी हैं और आगामी रोजगार उत्सवों में बड़ी संख्या में युवाओं को अवसर दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि दो वर्षों में उनकी सरकार ने जितने काम किए, उतने काम पूर्ववर्ती सरकार पांच साल में भी नहीं कर सकी। फार्म पोंड, तारबंदी, पशु चिकित्सालयों का उन्नयन, सीसीटीवी स्थापना, नवीकरणीय ऊर्जा प्रोजेक्ट, कुसुम योजना, छात्राओं को स्कूटी वितरण और महाविद्यालय भवन निर्माण जैसे क्षेत्रों में उनकी सरकार ने कई गुना अधिक कार्य किए हैं।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश अनुबंध हुए, जिनमें से 7 लाख करोड़ से अधिक राशि की परियोजनाओं का ग्राउंड ब्रेकिंग हो चुका है। किसानों को दूध पर 5 रुपये प्रति लीटर बोनस, गरीब महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेंडर, और किसान–पशुपालकों के लिए कई विशेष योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
63.60 करोड़ की लागत से जिला चिकित्सालय, बाली का शिलान्यास
18.95 करोड़ की लागत से निष्क्रमणीय पशुपालक बालक आवासीय विद्यालय, बाली का शिलान्यास
28 करोड़ की लागत से नाडोल–सादड़ी 20.50 किमी सड़क का लोकार्पण
सोनी सीता देवी उम्मेदमल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, चामुण्डेरी का लोकार्पण
कार्यक्रम में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, सांसद मदन राठौड़, विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।