Tuesday, 25 November 2025

नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की राजस्थान इकाई के प्रदेशाध्यक्ष बने वरिष्ठ पत्रकार हरिप्रसाद शर्मा


नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की राजस्थान इकाई के प्रदेशाध्यक्ष बने वरिष्ठ पत्रकार हरिप्रसाद शर्मा

नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने अपने संगठनात्मक विस्तार के क्रम में राजस्थान इकाई की कमान वरिष्ठ पत्रकार हरिप्रसाद शर्मा को सौंप दी है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर राष्ट्रीय सचिव एवं सह कार्यालय प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने शर्मा को राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया। नियुक्ति पत्र जारी करते हुए संगठन ने निर्देश दिया है कि वे जल्द ही प्रदेश और जिला स्तर पर समितियों का गठन करें तथा संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में नए कदम उठाएं।

वरिष्ठ पत्रकार और अनुभवी मीडिया हस्ती हरिप्रसाद शर्मा की नियुक्ति को लेकर पूरे संगठन में उत्साह देखने को मिल रहा है। उनके मनोनयन पर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार सुमन, राष्ट्रीय सचिव नीरज कुमार सिंह, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक कुमार सिंह, दिल्ली इकाई के अध्यक्ष विजय वर्मा, महासचिव संजय कुमार, वेस्ट बंगाल अध्यक्ष बिमल गुप्ता, बिहार प्रदेश संरक्षक बालदेव प्रसाद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अबोध ठाकुर, महिला विंग की अध्यक्षा पूजा मिश्रा, वरीय उपाध्यक्ष चन्दन कुमार झा, प्रदेश महासचिव नवीन झा, हरियाणा प्रभारी धर्मेंद्र मिश्रा सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

शर्मा के नेतृत्व में आने वाले दिनों में राजस्थान में पत्रकारों के हितों, अधिकारों और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर संगठन की गतिविधियों के और अधिक सुदृढ़ होने की उम्मीद जताई जा रही है। पत्रकारिता जगत में उनकी साख और अनुभव संगठन को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

Previous
Next

Related Posts