



जयपुर की प्रसिद्ध गाइनेकोलॉजिक ऑन्कोलॉजिस्ट और राजस्थान की पहली MCh सुपरस्पेशियलाइज्ड गाइनी-ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. अपूर्वा टाक ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का परचम लहराया है। दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में आयोजित इंटरनेशनल गाइनेकोलॉजिकल कैंसर सोसाइटी (IGCS) की ग्लोबल समिट में डॉ. अपूर्वा ने अपने इनोवेटिव “अपूर्वा स्मार्टफोन एप” को प्लेनरी सेशन में प्रस्तुत किया। यह गौरव की बात है कि डॉ. अपूर्वा इस प्रतिष्ठित मंच पर प्रस्तुति देने वाली एकमात्र भारतीय चिकित्सक रहीं। अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने इस एप को मरीज-केंद्रित डिजिटल हेल्थकेयर की दिशा में एक नया मील का पत्थर बताया।
डॉ. अपूर्वा ने बताया कि आज के मेडिकल सेक्टर में AI आधारित टूल्स, डिजिटल मॉनिटरिंग और रोबोटिक सर्जरी तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में “अपूर्वा” स्मार्टफोन एप को खास तौर पर मरीजों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से डिज़ाइन किया गया है। यह एप मरीजों को उनके लक्षणों, दर्द, दवाओं के प्रभाव और स्वास्थ्य से जुड़े अनुभवों को आसानी से रिकॉर्ड करने की सुविधा देता है। एप का डेटा सीधे मरीजों के ईएमआर (इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड) से जुड़ जाएगा, जिससे डॉक्टरों को रियल टाइम में रोगी की स्थिति की स्पष्ट जानकारी मिलेगी। इससे समय पर इलाज, बेहतर संवाद और अधिक सटीक मॉनिटरिंग संभव हो सकेगी। डॉ. अपूर्वा ने बताया कि एप को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह क्लीनिकल ट्रायल्स में वास्तविक डेटा संग्रह के लिए भी बेहद उपयोगी होगा। इससे शोधकर्ताओं को बीमारी के पैटर्न, साइड इफेक्ट्स और उपचार की प्रभावशीलता को समझने में बड़ी मदद मिलेगी।
डॉ. अपूर्वा का चयन वर्ष 2024 में नेशनल कैंसर ग्रिड के प्रतिष्ठित प्रोग्राम “इंटरनेशनल कोलैबोरेशन फॉर रिसर्च मेथडोलॉजी डेवलपमेंट इन ऑन्कोलॉजी” के लिए हुआ था। इसी कार्यक्रम के तहत उन्होंने इस एप के विकास पर कार्य किया। इस दौरान उन्हें दुनिया के कई प्रतिष्ठित विशेषज्ञो अमेरिका के डॉ. कार्लोस रोड्रिगेज,कनाडा के डॉ. क्रिस्टोफर बूथ,पेरिस के ज़ेवियर पाओलेटी,और भारत के ए.एस. रामकृष्णन (चेन्नई)
से मार्गदर्शन मिला।
अपूर्वा एप को यूरोपियन सोसायटी ऑफ मेडिकल ऑन्कोलॉजी (ESMO) की गाइडलाइंस के अनुरूप विकसित किया गया है। IGCS समिट में इसे लेकर उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया मिली और इसे कैंसर मरीजों की डिजिटल हेल्थकेयर में एक क्रांतिकारी शुरुआत बताया गया। यह एप गाइनी-कैंसर से जूझ रही महिलाओं के लिए इलाज के अनुभव को आसान, सुरक्षित और विज्ञान आधारित बनाने में मदद करेगा।