Tuesday, 16 December 2025

उदयपुर में डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर ने गर्लफ्रेंड बेटिना संग किया डांस, रणवीर-वरुण-कृति के धमाकेदार परफॉर्मेंस ने रॉयल वेडिंग को बनाया सुपरग्रैंड


उदयपुर में डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर ने गर्लफ्रेंड बेटिना संग किया डांस, रणवीर-वरुण-कृति के धमाकेदार परफॉर्मेंस ने रॉयल वेडिंग को बनाया सुपरग्रैंड

उदयपुर में आयोजित अमेरिकी बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना की बेटी की रॉयल वेडिंग में शुक्रवार की रात बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारों का अनोखा संगम देखने को मिला। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर और उनकी गर्लफ्रेंड बेटिना एंडरसन ने बॉलीवुड गानों पर जमकर डांस किया। इस स्पेशल परफॉर्मेंस में बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने स्टेज साझा किया और दोनों के साथ दिलचस्प डांस मूव्स किए।

इस ग्रैंड वेडिंग सेलिब्रेशन में पहुंचे वरुण धवन, कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडीस और रणवीर सिंह ने देसी हिट गानों पर ऐसे परफॉर्मेंस दिए कि देश-विदेश से आए मेहमान भी झूमने पर मजबूर हो गए। बॉलीवुड नाइट में डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर ने दूल्हे वामसी गडिराजू और दुल्हन नेत्रा मंटेना के साथ एक मजेदार टॉक शो भी किया, जिसने माहौल और भी ग्लैमरस बना दिया।

रॉयल वेडिंग में हॉलीवुड का तड़का लगाने के लिए शुक्रवार रात पॉप आइकॉन जेनिफर लोपेज उदयपुर पहुंचीं। उनका लीला पैलेस में पारंपरिक राजस्थानी अंदाज में फूल बरसाकर स्वागत किया गया। आज होने वाले हॉलीवुड नाइट में जेनिफर लोपेज और पॉप स्टार जस्टिन बीबर सिटी पैलेस के माणक चौक में स्पेशल लाइव परफॉर्मेंस देंगे। जस्टिन बीबर आज दोपहर उदयपुर पहुंचेंगे।

शुक्रवार को ताज लेक पैलेस में हल्दी की रस्में हुईं, जहां मेहमान पीले परिधान पहनकर गीत-संगीत और डांस के साथ इस उत्सव को सेलिब्रेट करते नजर आए। आज शाम माणक चौक स्थित सिटी पैलेस में रात 8 बजे मेहंदी समारोह और डिनर का आयोजन होगा।

रात 11:30 बजे से 1 बजे तक दो आफ्टर पार्टियों का आयोजन होगा—एक ताज लेक पैलेस में और दूसरी लीला पैलेस में। दोनों कार्यक्रम हाई-सिक्योरिटी और सेलेब्रिटी लाइमलाइट में आयोजित किए जाएंगे।

बारात शनिवार निकलेगी, फेरे कल जगमंदिर आइलैंड पैलेस में

शादी का मुख्य समारोह 23 नवंबर को पिछोला झील के बीच स्थित जगमंदिर आइलैंड पैलेस में होगा। बारात शनिवार शाम 4 से 5:30 बजे के बीच निकलेगी। जानकारी के अनुसार बारात सिटी पैलेस की बड़ी पाल से शुरू होकर रामेश्वर घाट तक जाएंगी।

उदयपुर की ऐतिहासिक विरासत, बॉलीवुड-हॉलीवुड सितारों और वीवीआईपी मेहमानों की मौजूदगी ने इस वेडिंग को वर्ष की सबसे चर्चित शादियों में शामिल कर दिया है।

    Previous
    Next

    Related Posts