Monday, 24 November 2025

दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: बेकाबू कंटेनर एलईडी पोल से टकराया, आग लगने से चालक जिंदा जला


दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: बेकाबू कंटेनर एलईडी पोल से टकराया, आग लगने से चालक जिंदा जला

लालसोट (दौसा)। दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। राहुवास थाना क्षेत्र में डूंगरपुर इंटरचेंज से करीब एक किलोमीटर पहले एक बेकाबू कंटेनर सड़क किनारे लगे एलईडी पोल से टकरा गया। टक्कर इतनी भयानक थी कि कंटेनर में जोरदार धमाका हुआ और कुछ ही क्षणों में आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण हादसे में कंटेनर चालक जिंदा जल गया और घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कंटेनर उत्तर प्रदेश से महाराष्ट्र की ओर जा रहा था। एक्सप्रेसवे पर चलते-चलते अचानक वह अनियंत्रित होकर सीधा पोल से जा भिड़ा। प्रारंभिक तौर पर अनुमान लगाया जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आ गई होगी, जिसके कारण वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया और हादसा हो गया।

बताया जा रहा है कि कंटेनर एसी मॉडल का था, जिससे टक्कर के बाद लगी आग तेजी से फैल गई। आग भड़कने के कारण चालक के पास बाहर निकलने का कोई मौका नहीं बचा और वह केबिन में ही फंस गया। सूचना मिलते ही लालसोट से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग इतनी भीषण थी कि उसे काबू करने में करीब डेढ़ घंटे का समय लग गया। जब तक आग बुझाई गई, कंटेनर पूरी तरह खाक हो चुका था।

हादसे की जानकारी मिलते ही लालसोट विधायक रामविलास मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल, डिप्टी एसपी दीपक कुमार और राहुवास थानाधिकारी गोपाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार और लंबी दूरी के दौरान सतर्कता बनाए रखने की अहमियत को एक बार फिर उजागर करता है।

    Previous
    Next

    Related Posts