



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर, बुधवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे। यह किस्त ‘पीएम-किसान उत्सव दिवस’ के अवसर पर देशभर के किसानों के बैंक खातों में सीधे डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी। इस बार देश के 9 करोड़ किसानों को कुल 18 हजार करोड़ रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि राजस्थान के 66.62 लाख किसानों के खातों में कुल 1332.40 करोड़ रुपए भेजे जाएंगे। प्रत्येक पात्र किसान को 2 हजार रुपए की किस्त मिलेगी।
यह राष्ट्रीय कार्यक्रम तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित होगा। राजस्थान में भी राज्य स्तरीय आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शामिल होंगे। इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, ताकि किसानों तक योजना की जानकारी और लाभ सुचारू रूप से पहुंच सके।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए तीन समान किस्तों में प्रदान किए जाते हैं। अब तक देशभर के किसानों को इस योजना की 20 किस्तों के माध्यम से 3.91 लाख करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता दी जा चुकी है। राजस्थान सरकार भी किसानों को अतिरिक्त राहत देते हुए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू कर चुकी है, जिसके तहत पीएम किसान सम्मान निधि के सभी पात्र किसानों को प्रतिवर्ष 3 हजार रुपए अतिरिक्त सहायता राशि दी जाती है। इससे किसानों को कुल वार्षिक सहायता 9 हजार रुपए तक मिलती है।