



बीकानेर स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सेना की गाड़ियों से लगातार हो रही पेट्रोल-डीजल चोरी ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। चोरी की बढ़ती घटनाओं से नाराज़ सेना ने आसपास के गांवों के सरपंचों और स्थानीय पुलिस थानों को सख्त चेतावनी पत्र भेजा है। पत्र में लेफ्टिनेंट कर्नल ने स्पष्ट रूप से लिखा है कि अब रात के समय तैनात संतरी पूरी तरह हथियारों से लैस रहेंगे और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या तेल चोरी की कोशिश पर जवान हथियार का प्रयोग कर सकते हैं।
सेना का मानना है कि इन चोरी की घटनाओं में आसपास के गांवों के कुछ लोग शामिल हो सकते हैं। इसीलिए सरपंचों से कहा गया है कि वे गांववालों को समझाएं कि रेंज की सीमा में अनधिकृत प्रवेश न करें, अन्यथा किसी भी अप्रिय घटना की जिम्मेदारी पूरी तरह उस व्यक्ति की होगी। सेना ने साफ कर दिया है कि यदि कोई रेंज में घुसकर चोरी करता है या संदिग्ध गतिविधि में पकड़ा जाता है, तो रेंज प्रशासन या सेना उस घटना के लिए जवाबदेह नहीं होगी।
चेतावनी पत्र सामने आने के बाद क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चर्चा तेज हो गई है। सेना ने कहा कि फायरिंग रेंज एक हाई-सिक्योरिटी जोन है और वाहनों के ईंधन की चोरी न सिर्फ अनुशासन तोड़ती है बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ भी है। इसलिए अब रेंज में कड़ी निगरानी और ज़ीरो टॉलरेंस की नीति लागू की जाएगी।
