



जयपुर। श्रीलंकाई दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स (RR) के हेड कोच बन गए हैं। फ्रेंचाइजी ने सोमवार को आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि संगकारा IPL-2026 सीजन में टीम के मुख्य कोच के रूप में काम करेंगे। वे वर्तमान में फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की भूमिका भी निभा रहे हैं।
संगकारा इससे पहले 2021 से 2024 तक राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच रह चुके हैं। उनके नेतृत्व में टीम ने IPL-2022 का फाइनल खेला था और IPL-2024 में प्लेऑफ तक पहुंची थी। इसी साल अगस्त में राहुल द्रविड़ ने हेड कोच पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद यह पद खाली था।
राजस्थान रॉयल्स के लीड ओनर मनोज बडाले ने कहा कि “संगकारा की वापसी टीम के लिए स्थिरता और निरंतरता लाएगी। उनका नेतृत्व, अनुभव और रॉयल्स की संस्कृति से जुड़ाव टीम को नई दिशा देगा।”
टीम के कोचिंग समूह में बदलाव
फ्रेंचाइजी ने कोचिंग स्टाफ में भी बड़े बदलाव किए हैं। विक्रम राठौर को बैटिंग कोच से लीड असिस्टेंट कोच के पद पर प्रमोट किया गया है। वे बल्लेबाजी रणनीति और टीम की तैयारी पर संगकारा के साथ मिलकर काम करेंगे।
शेन बॉन्ड तेज गेंदबाजी कोच बने रहेंगे, जबकि ट्रेवर पेनी को असिस्टेंट कोच और सिड लाहिड़ी को परफॉर्मेंस कोच नियुक्त किया गया है।
संगकारा बोले — दोबारा रॉयल्स के साथ काम करना सम्मान की बात
नियुक्ति के बाद कुमार संगकारा ने कहा, “राजस्थान रॉयल्स जैसी प्रतिभाशाली टीम के साथ दोबारा काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है। विक्रम, ट्रेवर, शेन और सिड सभी अपने-अपने क्षेत्रों में अत्यंत अनुभवी हैं। हम मिलकर खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ माहौल और तैयारी देंगे। हमारा लक्ष्य है कि टीम को और अधिक लचीला, संतुलित और विजयी इकाई बनाया जाए।”