



जयपुर। प्रदेश भाजपा के महिला सम्मेलन में शहर की सांसद मंजू शर्मा मंच पर अपने नाम की कुर्सी न देखकर नाराज हो गईं और मंच छोड़कर नीचे उतर गईं। यह घटना तब हुई जब कार्यक्रम के आरंभ में कई मध्यम स्तर के पार्टी पदाधिकारी पहले से मंच पर बैठे थे।
यह घटना राजापार्क स्थित भाटिया भवन में आयोजित महिला सम्मेलन के दौरान हुई। कार्यक्रम के आयोजन में बाधित-प्रद दिखाई दिए — शुरूआत तक कई नेता अभियान स्थल पर नहीं पहुंचे थे, जिस कारण खाली कुर्सियों पर अन्य पदाधिकारियों को बैठा दिया गया था। जब सांसद शर्मा आईं तो उन्होंने मंच पर अपनी पर्ची लगी सीट नहीं देखी और वरिष्ठ पदाधिकारी को कुर्सी बदलने का संकेत दिया। लेकिन, वह कुर्सी पर नहीं बैठीं और नीचे उतर गईं।
कार्यक्रम मंत्री स्टेफी चौहान ने उनको मंच तक मनाने प्रयास किया, लेकिन सांसद ने कहा- “मुझे कार्यकर्ताओं के साथ थोड़ी देर बातचीत करने दो।” इस पर उन्होंने कार्यक्रम के नीचे खड़े रहे कार्यकर्ताओं के बीच बैठना बेहतर समझा। बाद में शहर अध्यक्ष अमित गोयल व अन्य पदाधिकारियों की सलाह-सुझाव के बाद सांसद वापस मंच पर आकर बैठीं।
कार्यक्रम के आयोजकों का कहना है कि “मंच पर पहले से नाम-पर्चियों सहित कुर्सियों की व्यवस्था थी, लेकिन देर से पहुँचने वाले सांसद के नाम की कुर्सी पहले से खाली न दिखी, इसलिए अन्य को बैठा दिया गया था।” बाद में आयोजकों ने स्थिति सुधारते हुए सांसद की नाम-पर्ची सही स्थान पर लगाई।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए कहा- केंद्र-राज्य सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। उन्होंने लोगों से ‘मेड इन इंडिया’ स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आग्रह किया और आगामी ‘घूमर फेस्टिवल 2025’ में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की बात कही।