Thursday, 13 November 2025

उत्तरलाई एयरपोर्ट प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी: छह साल बाद जारी हुई भूमि अधिग्रहण अधिसूचना, 428 खातेदारों की जमीन होगी अधिग्रहित


उत्तरलाई एयरपोर्ट प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी: छह साल बाद जारी हुई भूमि अधिग्रहण अधिसूचना, 428 खातेदारों की जमीन होगी अधिग्रहित

जयपुर।बाड़मेर जिले में स्थित उत्तरलाई एयरपोर्ट प्रोजेक्ट को आखिरकार आगे बढ़ने की मंजूरी मिल गई है। छह वर्षों से अटके इस महत्वाकांक्षी हवाई अड्डा निर्माण प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार ने भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी कर दी है।
सरकार ने यह फैसला सोशल इंपैक्ट सर्वे (SIA) की विस्तृत रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद लिया है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि परियोजना से मिलने वाले सामाजिक और आर्थिक लाभ, संभावित लागत की तुलना में कहीं अधिक हैं।

64.43 एकड़ भूमि अधिग्रहित होगी, 428 खातेदार प्रभावित

नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन के निकट बनने वाले नए सिविल एन्क्लेव और एप्रोच रोड के लिए कुल 64.43 एकड़ भूमि की आवश्यकता है। इसमें से 62.96 एकड़ भूमि निजी खातेदारों की है, जो तहसील बाड़मेर के चकलाणी, बेरीवाला गांव और लालाणियों की ढाणी में स्थित है।

सरकार ने अधिसूचना के तहत कुल 428 खातेदारों की भूमि अधिग्रहित करने की घोषणा की है। इसके साथ ही उपखंड अधिकारी (SDO), बाड़मेर को भूमि अधिग्रहण अधिकारी नियुक्त किया गया है और प्रभावित परिवारों के पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन के लिए विशेष प्रशासक नामित किया गया है। अब औपचारिक अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू होगी।

यह फैसला बाड़मेर क्षेत्र के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित हवाई संपर्क सुविधा के साकार होने की दिशा में ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।

छह माह में पूरा हुआ सर्वे, तीन माह पहले भेजी गई रिपोर्ट

एयरपोर्ट परियोजना से पहले आवश्यक प्रक्रिया के तहत सोशल इंपैक्ट सर्वे (SIA) का कार्य एक निजी एजेंसी को सौंपा गया था। एजेंसी ने छह माह के भीतर विस्तृत सर्वे कर ग्रामीणों की आपत्तियाँ और सुझाव दर्ज करते हुए अपनी रिपोर्ट नागरिक उड्डयन विभाग को सौंपी थी।
रिपोर्ट पर चर्चा के लिए उपखंड अधिकारी, बाड़मेर ने जनसुनवाई आयोजित की थी, जिसमें स्थानीय निवासियों की आर्थिक, पर्यावरणीय और सामाजिक चिंताओं को शामिल किया गया। तीन माह पूर्व यह रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी गई थी, जिसके आधार पर अब अधिसूचना जारी की गई है।

2019 में हुई थी घोषणा, अब रास्ता साफ

उत्तरलाई एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की घोषणा वर्ष 2019 में उड़ान योजना (UDAN Scheme) के तहत की गई थी। उस समय उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन के पास शहरी सुधार न्यास (UIT) ने नि:शुल्क भूमि आवंटित की थी, लेकिन निर्माण एजेंसी ने उस भूमि को अपर्याप्त और अनुपयुक्त मानते हुए आपत्ति जताई थी।

केंद्र और राज्य में अलग-अलग सरकारें होने से परियोजना वर्षों तक ठंडी बस्ते में पड़ी रही। अब राज्य सरकार के परिवर्तन और नई सहमति के बाद 65 एकड़ भूमि पर योजना को अंतिम रूप दिया गया है। सोशल इंपैक्ट सर्वे की रिपोर्ट स्वीकृत होने के साथ भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी हो चुकी है, जिससे परियोजना को गति मिलने की उम्मीद है।

स्थानीय विकास और निवेश की नई उम्मीद

उत्तरलाई एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के पूरा होने से बाड़मेर, बालोतरा, जसोल और आसपास के इलाकों को नया औद्योगिक और पर्यटन विकास अवसर मिलेगा। राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र में यह एयरपोर्ट तेल, गैस, सौर ऊर्जा और रक्षा परियोजनाओं के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।सरकारी अधिकारियों के अनुसार, भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य की निविदाएं जारी कर दी जाएंगी।

Previous
Next

Related Posts