Thursday, 13 November 2025

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मुलाकात: मेट्रो फेज-2, ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर और विद्युत विकास पर हुई सार्थक चर्चा


केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मुलाकात:  मेट्रो फेज-2, ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर और विद्युत विकास पर हुई सार्थक चर्चा

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच राजस्थान के सर्वांगीण विकास, ऊर्जा क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण और शहरी बुनियादी ढांचे के विस्तार को लेकर रचनात्मक चर्चा हुई।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने जयपुर मेट्रो फेज-2 परियोजना की स्वीकृति को लेकर राज्य सरकार की प्राथमिकताओं से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया। इसके साथ ही, उन्होंने विद्युत क्षेत्र के समग्र विकास, विशेष रूप से ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर के अंतर्गत ट्रांसमिशन नेटवर्क के विस्तार और राज्य के ग्रामीण एवं औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति को मजबूत करने पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि राजस्थान देश में सौर और पवन ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी राज्य है, ऐसे में केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य की ग्रीन एनर्जी क्षमताओं को और बढ़ाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि केंद्र और राज्य के संयुक्त प्रयासों से राजस्थान देश के ऊर्जा हब के रूप में उभरेगा।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री शर्मा को आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार राज्य की सभी विकासात्मक परियोजनाओं को हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि "डबल इंजन की सरकार" राजस्थान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री शर्मा ने बैठक में कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें एकजुट होकर राजस्थान को आत्मनिर्भर, ऊर्जा-सशक्त और विकसित राज्य बनाने के लक्ष्य की दिशा में कार्य कर रही हैं। उन्होंने राजस्थान के प्रति केंद्र सरकार के सहयोग और सकारात्मक दृष्टिकोण के लिए आभार भी व्यक्त किया।

Previous
Next

Related Posts