Thursday, 13 November 2025

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में 10 निरीक्षकों के तबादले: साइबर क्राइम और विशेष अपराध इकाई को मिली नई टीम


जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में 10 निरीक्षकों के तबादले: साइबर क्राइम और विशेष अपराध इकाई को मिली नई टीम

जयपुर: जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में बुधवार देर रात 10 पुलिस निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया गया है। पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल द्वारा जारी इस आदेश में विशेष रूप से साइबर क्राइम और विशेष अपराध इकाई (Special Crime & Cyber Crime Unit) को नई ताकत दी गई है। यह तबादला व्यवस्था साइबर अपराधों की बढ़ती चुनौतियों से निपटने और जांच की गति तेज करने के उद्देश्य से की गई है।

आदेश के अनुसार, चार निरीक्षकों को विशेष अपराध एवं साइबर क्राइम थाना जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात किया गया है, जिनमें प्रेम कुमार शर्मा, रामधन मीणा, सुषमा कुमारी और जितेन्द्र कुमार शामिल हैं। इन अधिकारियों को साइबर अपराधों की तकनीकी जांच, वित्तीय धोखाधड़ी और ऑनलाइन ठगी मामलों के समाधान में विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा इंस्पेक्टर महेश चंद शर्मा, सुनील कुमार, सज्जन सिंह और रतन सिंह को स्पेशल टीम (CST) में नियुक्त किया गया है, जो शहर में संगठित अपराध, गैंग गतिविधियों और विशेष ऑपरेशनों पर काम करेगी। वहीं, इंस्पेक्टर हेमंत जनागल को स्टाफ ऑफिसर, विशेष पुलिस आयुक्त (ऑपरेशंस) के रूप में नियुक्त किया गया है।
इंस्पेक्टर कविता को अपराध शाखा, आयुक्तालय जयपुर में तैनाती दी गई है।

सूत्रों के अनुसार, यह तबादला आदेश संगठनात्मक पुनर्संरचना और जांच प्रणाली को सशक्त बनाने के उद्देश्य से जारी किया गया है। पुलिस कमिश्नरेट की साइबर शाखा को आधुनिक तकनीक, डिजिटल साक्ष्य विश्लेषण और वित्तीय अपराध जांच में और अधिक सक्रिय भूमिका निभाने की तैयारी के तहत यह बदलाव किया गया है।

Previous
Next

Related Posts