



जयपुर:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत गुरुवार से चार दिवसीय राजस्थान प्रवास पर जयपुर पहुंचे हैं। उनका यह दौरा 13 से 16 नवंबर तक रहेगा। इस दौरान वे संघ के विभिन्न प्रकल्पों, संगठनों और स्वयंसेवकों के साथ बैठकें एवं संवाद कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
भागवत का यह प्रवास संगठनात्मक समीक्षा और मार्गदर्शन के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वे संघ के विभिन्न विभागों के स्वयंसेवकों के साथ अलग-अलग समूहों में बैठकें करेंगे और राज्य में संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, सरसंघचालक मोहन भागवत अपने प्रवास के दौरान संघ के प्रांतीय एवं जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ कई अहम बैठकें लेंगे। इन बैठकों में आगामी महीनों के सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रनिर्माण से जुड़े कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी।
वे संघ से जुड़े शाखा कार्यकर्ताओं, शिक्षा प्रकल्पों और सेवा विभागों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। जयपुर प्रवास के दौरान भागवत का संघ कार्यालय में रहना तय है, जहां रोजाना सुबह से शाम तक बैठकें होंगी।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का यह दौरा संघ की आंतरिक समीक्षा और रणनीतिक दिशा निर्धारण से जुड़ा है। वे कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करेंगे और संघ के विचार, कार्यशैली तथा संगठनात्मक विस्तार पर मार्गदर्शन देंगे। संघ सूत्रों के अनुसार, उनका उद्देश्य संगठन की ग्रामीण एवं नगरीय इकाइयों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना और सामाजिक एकता के संदेश को और मजबूत करना है।
राजस्थान में हाल के वर्षों में संघ की सक्रियता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। राज्य के सभी संभागों में शाखाओं और सामाजिक पहलों की संख्या लगातार बढ़ी है। ऐसे में मोहन भागवत का यह दौरा न केवल संगठनात्मक दृष्टि से, बल्कि राज्य के सामाजिक परिदृश्य के लिहाज से भी अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।संघ से जुड़े सूत्रों का कहना है कि प्रवास के दौरान भागवत राज्य में युवा सहभागिता, शिक्षा में भारतीय मूल्य प्रणाली और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर भी चर्चा करेंगे।
मोहन भागवत 16 नवंबर तक जयपुर में रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जयपुर के अलावा संघ के अन्य जिलों से भी कार्यकर्ता उनसे मिलने आएंगे। दौरे के समापन से पहले वे एक आंतरिक समीक्षा बैठक में भाग लेंगे, जिसमें आने वाले महीनों की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा।