Thursday, 13 November 2025

मुख्य सचिव पद के सबसे प्रबल दावेदार बने वी. श्रीनिवासन: प्रधानमंत्री कार्यालय के पसंदीदा और नवाचार के लिए प्रसिद्ध अफसर


मुख्य सचिव पद के सबसे प्रबल दावेदार बने वी. श्रीनिवासन: प्रधानमंत्री कार्यालय के पसंदीदा और नवाचार के लिए प्रसिद्ध अफसर

जयपुर: जयपुर: राजस्थान में मुख्य सचिव पद के लिए अब 1989 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वी. श्रीनिवासन का नाम सबसे आगे चल रहा है। वर्तमान अतिरिक्त अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल 31 दिसंबर 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनके रिटायरमेंट के बाद प्रशासनिक सेवा में वी. श्रीनिवासन सबसे वरिष्ठ अधिकारी होंगे। इसके बाद जनवरी 2026 में शुभ्रा सिंह भी रिटायर हो जाएंगी, जिससे श्रीनिवासन की दावेदारी और मजबूत हो गई है।

वी. श्रीनिवासन वर्तमान में नई दिल्ली में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (Department of Administrative Reforms and Public Grievances) में सचिव पद पर कार्यरत हैं। वे लंबे समय से केंद्र में विभिन्न मंत्रालयों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ निभाते रहे हैं। उनके कार्यकाल की समाप्ति अगस्त 2026 में होनी है, ऐसे में सरकार चाहे तो उन्हें एक्सटेंशन देकर राजस्थान का नया मुख्य सचिव नियुक्त कर सकती है।

वी. श्रीनिवासन के पक्ष में मजबूत दावेदारी के कारण

प्रधानमंत्री कार्यालय के पसंदीदा अधिकारी: वी. श्रीनिवासन का कार्यशैली और दृष्टिकोण केंद्र सरकार के उच्च प्रशासनिक मानकों से मेल खाता है।

दिल्ली में लंबा अनुभव :उन्होंने केंद्र में नीति निर्माण, प्रशासनिक सुधार, और पारदर्शिता से जुड़ी परियोजनाओं पर प्रभावी कार्य किया है।
नवाचार और सुधार में दक्षता: ब्यूरोक्रेसी में आधुनिक प्रथाओं और डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने में वे विशेषज्ञ माने जाते हैं।
दबाव में काम न करने की नीति
:उनकी पहचान एक दृढ़ और निष्पक्ष अधिकारी के रूप में रही है, जो राजनीतिक दबाव से परे रहकर कार्य करते हैं।

मुख्य सचिव पद पर निर्णय जल्द संभव: सुबोध अग्रवाल के रिटायरमेंट से पहले ही नए मुख्य सचिव के नाम पर विचार-विमर्श तेज हो गया है। सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार और केंद्र के बीच इस नियुक्ति को लेकर उच्चस्तरीय चर्चाएँ जारी हैं। श्रीनिवासन का दिल्ली में प्रभावशाली कार्यकाल और केंद्र सरकार से करीबी तालमेल उनके पक्ष में जाता है।
यदि उन्हें राजस्थान लौटाया गया तो राज्य प्रशासन को एक अनुभवी, नवाचारी और केंद्र से समन्वय स्थापित करने वाला मुखिया मिल सकता है।

    Previous
    Next

    Related Posts