Thursday, 13 November 2025

वार्ड 74 की पार्षद हेमा सुनील सिंघानियां ने जनसेवा के पाँच वर्ष पूरे होने पर व्यक्त की भावनाएँ — कहा, “आप ही मेरा परिवार, आपकी सेवा ही मेरा धर्म”


वार्ड 74 की पार्षद हेमा सुनील सिंघानियां ने जनसेवा के पाँच वर्ष पूरे होने पर व्यक्त की भावनाएँ — कहा, “आप ही मेरा परिवार, आपकी सेवा ही मेरा धर्म”

जयपुर। जयपुर नगर निगम ग्रेटर के वार्ड 74 की पार्षद हेमा सुनील सिंघानियां ने अपने पाँच वर्ष के जनप्रतिनिधित्व के पूर्ण होने पर जनता के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने एक भावनात्मक संदेश जारी कर कहा कि इन पाँच वर्षों में जनता से मिला स्नेह, विश्वास और साथ उनके जीवन की सबसे अनमोल पूँजी रहा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में पार्षद चुने जाने के बाद से उन्होंने हमेशा वार्डवासियों को अपने परिवार की तरह माना और उनके सुख-दुःख में पूर्ण समर्पण के साथ सहभागी बनीं।

हेमा सिंघानियां ने कहा कि जनता ने जो प्रेम, अपनापन और आशीर्वाद दिया, वह शब्दों में व्यक्त कर पाना संभव नहीं है। हर विकास कार्य, हर शिकायत और हर समस्या के समाधान में उन्होंने पूरी निष्ठा से काम किया। उन्होंने कहा कि पाँच वर्षों की इस यात्रा में जनता का अटूट विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी शक्ति रहा, जिसने कठिन परिस्थितियों में भी उन्हें आगे बढ़ने का संबल दिया।

पार्षद ने यह भी कहा कि जिम्मेदारी पूरी होने के बाद भी वह स्वयं को वार्ड के हर परिवार का सदस्य मानती हैं और भविष्य में भी जनता के पहले बुलावे पर सदैव समर्पण, विनम्रता और आत्मीयता के साथ उपस्थित रहेंगी। उन्होंने कहा कि “आप ही मेरा परिवार हैं, और आपकी सेवा ही मेरा धर्म है।”

अपने संदेश के अंत में हेमा सुनील सिंघानियां ने वार्ड 74 की समस्त जनता को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया और विश्वास व्यक्त किया कि आगे भी यह रिश्ता स्नेह, सहयोग और विश्वास के साथ आगे बढ़ता रहेगा।

Previous
Next

Related Posts