Thursday, 13 November 2025

स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा पर खाचरियावास का हमला: कहा—‘जहां बच्चे सुरक्षित, वहीं देश सुरक्षित’: सरकार जवाब दे अमायरा की मौत पर


स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा पर खाचरियावास का हमला: कहा—‘जहां बच्चे सुरक्षित, वहीं देश सुरक्षित’: सरकार जवाब दे अमायरा की मौत पर

जयपुर में बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर राजनीतिक घमासान छिड़ गया है। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शनिवार को सेंट एंसलम नॉर्थ सिटी स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव “द राइजिंग स्टार” में सरकार पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज ऐसी सरकार देखी है जो न बच्चों की मदद करना चाहती है, न स्कूलों की और न ही पेरेंट्स की। “जहां बच्चे सुरक्षित हैं, वहीं देश सुरक्षित है। सरकार को बच्चों के बीच फैमिलियर और सुरक्षित माहौल बनाना पड़ेगा।

पूर्व मंत्री खाचरियावास ने हाल ही में छात्रा अमायरा की मौत का जिक्र करते हुए कहा कि यह पहला ऐसा मामला है जहां स्कूल प्रशासन सरकार से भी बड़ा होकर छिपा रहा है कि असल समस्या क्या थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर नहीं है। “अगर किसी दवाई से मौत हो जाए तो भी कंपनियों पर कार्रवाई नहीं होती। आखिर कब तक जिम्मेदारी टाली जाएगी?” उन्होंने सवाल उठाया।

पूर्व मंत्री खाचरियावास ने कहा कि सरकारी स्कूलों में छत गिरने जैसी घटनाओं से आठ बच्चों की मौत हो चुकी है, लेकिन प्राइवेट स्कूलों को केवल परेशान किया जा रहा है, कोई सुविधा नहीं दी जा रही। “सरकार को सभी स्कूलों के संचालकों के साथ बैठक कर बच्चों की सुरक्षा के नॉर्म्स तय करने चाहिए। सुरक्षा के बिना शिक्षा का अर्थ ही क्या है?”

पूर्व मंत्री खाचरियावास यहीं नहीं रुके। उन्होंने बीजेपी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा—“बीजेपी के नेता हर समस्या से भागते हैं। सड़क हादसे हों, स्कूल में दुर्घटना हो या एसएमएस अस्पताल में आग लग जाए—सरकार कहीं नहीं दिखती। दो साल बीत गए, पर अब भी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे। जनता के लिए असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया गया है।”

उन्होंने कहा कि स्कूल और बच्चे ही समाज की पावर हैं और सरकार का दायित्व है कि स्कूलों के साथ मिलकर सुरक्षित माहौल बनाए। “सरकार में आए हो तो काम करो, यह मत सोचो कि तीन साल निकल जाएंगे तो क्या फर्क पड़ेगा।”

वार्षिक उत्सव “द राइजिंग स्टार” में सांस्कृतिक रंग

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री खाचरियावास और अध्यक्ष बिशप जोसेफ कैलारकल ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। विशेष अतिथि के रूप में बिशप ऑस्वाल्ड लुईस उपस्थित रहे। स्कूल प्रिंसिपल फादर थॉमस मनिपरमबिल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए शैक्षणिक उपलब्धियों का विस्तृत विवरण दिया। इस दौरान बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

विद्यार्थियों ने नृत्य और नाटक की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। अपने संबोधन में खाचरियावास ने बच्चों को परिश्रम और अनुशासन में जीवन का मंत्र खोजने की प्रेरणा दी, वहीं बिशप कैलारकल ने ऐसे आयोजनों को बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक बताया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

    Previous
    Next

    Related Posts