Saturday, 08 November 2025

पार्किंग विवाद में प्रॉपर्टी कारोबारी की कार से कुचलकर हत्या


पार्किंग विवाद में प्रॉपर्टी कारोबारी की कार से कुचलकर हत्या

जयपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां प्रॉपर्टी कारोबारी की कार से रौंदकर हत्या कर दी गई। घटना शुक्रवार देर रात जोबनेर कस्बे के रेनवाल बाईपास स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर हुई। जानकारी के अनुसार, रेस्टोरेंट की पार्किंग को लेकर दो पक्षों में बहस शुरू हुई, जो देखते-देखते तीखी कहासुनी और फिर झगड़े में बदल गई।

झगड़े के दौरान आरोप है कि हमलावरों ने अपनी कार तेज रफ्तार में चढ़ाते हुए कारोबारी को कुचल दिया और वहां से फरार हो गए। हादसे के बाद घायल कारोबारी को उसके साथियों ने तुरंत नजदीकी प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पर जोबनेर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे CCTV कैमरों को खंगाला। फुटेज के आधार पर पुलिस ने चार अज्ञात हमलावरों की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है तथा हत्या (IPC 302) का केस दर्ज कर लिया है।

इस हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस मामूली पार्किंग विवाद से शुरू हुआ मामला हत्या तक पहुंच गया, उसने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है और जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

Previous
Next

Related Posts