Thursday, 13 November 2025

डोटासरा का डॉ. किरोड़ी मीणा पर हमला—“दम है तो CMO में छापा मारो; वसुंधरा की परमिशन के बिना CM अंता नहीं जा पाए”


डोटासरा का डॉ. किरोड़ी मीणा पर हमला—“दम है तो CMO में छापा मारो; वसुंधरा की परमिशन के बिना CM अंता नहीं जा पाए”

राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा द्वारा हाल में की गई छापेमार कार्रवाइयों को लेकर तीखा हमला बोला है। जयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए डोटासरा ने कहा कि किरोड़ी मीणा जिन कामों का दिखावा कर रहे हैं, वह अधिकारियों की जिम्मेदारी है, लेकिन मंत्री स्वयं मीडिया को साथ लेकर छापे मार रहे हैं। उन्होंने तंज कसा—“अगर इतना ही दम है तो मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में छापा मारकर पर्चियां पकड़ें। छापा डाल दो, आपका क्या बिगड़ने वाला है? वैसे भी आप फ्री होने वाले हो।”

डोटासरा ने आरोप लगाया कि राज्य की गवर्नेंस पूरी तरह फेल है और मंत्री इसलिए खुद छापे मारते फिर रहे हैं क्योंकि या तो वे अधिकारियों को मानते नहीं या फिर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दे रखे हैं कि वे किरोड़ी मीणा की बात नहीं मानेंगे। उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट है कि प्रशासनिक व्यवस्था बिखर चुकी है।

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वयं भी राजनीतिक दबाव में हैं और बिना वसुंधरा राजे की अनुमति के अंता या झालावाड़ नहीं जा पा रहे। डोटासरा ने दावा किया—“अंता में वसुंधरा राजे की परमिशन के बिना मुख्यमंत्री नहीं जा पाए। स्टेट हैंगर से उन्हें वापस लौटना पड़ा था। अभी भी कई बार संदेश भिजवाया गया कि सभा करनी है, लेकिन मैडम ने कहा कि आप मस्त रहो, मैं संभाल लूंगी।”

डोटासरा ने कहा कि हाड़ौती में बीजेपी की जीत का श्रेय वसुंधरा राजे को जाता है क्योंकि वहां के लोगों ने उन्हें ही मुख्यमंत्री मानकर वोट दिए थे। उन्होंने तंज करते हुए कहा—“दो साल में CM भजनलाल वहां गए ही नहीं, और अब जब विकास का कोई काम गिनाने को नहीं है तो मजबूरी में वसुंधरा राजे को साथ लेकर रोड शो किया जा रहा है, ताकि एकता का संदेश दिया जा सके।”

डोटासरा ने कहा कि हाड़ौती के मतदाताओं का भरोसा पहले वसुंधरा राजे पर था, लेकिन अब न वसुंधरा की चल रही है और न मुख्यमंत्री यह समझ पा रहे हैं कि क्षेत्र में क्या कहें। उन्होंने गवर्नेंस को कमजोर बताते हुए कहा कि जनता यह सब देख रही है और उपचुनाव ही असली पैमाना साबित होगा।

Previous
Next

Related Posts