



मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फलोदी जिले के मतोड़ा क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कई जनों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह हादसा अत्यंत दुःखद और हृदय विदारक है। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
मुख्यमंत्रीशर्मा ने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने स्थानीय जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और सभी को समुचित चिकित्सा सुविधा तत्काल उपलब्ध कराई जाए।