Monday, 03 November 2025

जोधपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: खड़े ट्रेलर से टकराई बस, 18 श्रद्धालुओं की मौत — 4 गंभीर घायल


जोधपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: खड़े ट्रेलर से टकराई बस, 18 श्रद्धालुओं की मौत — 4 गंभीर घायल

जोधपुर। फलोदी जिले के मतोड़ा क्षेत्र में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में टूरिस्ट बस खड़े ट्रेलर से टकरा गई, जिससे 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 3 से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।

जानकारी के अनुसार, जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र से श्रद्धालुओं को लेकर बस बीकानेर के कोलायत दर्शन के लिए गई थी। लौटते समय मतोड़ा क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कई श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

सूचना मिलने पर मतोड़ा थाना अधिकारी अमानाराम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। थाना अधिकारी अमानाराम ने 18 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज रफ्तार में थी और चालक का नियंत्रण बिगड़ने से यह हादसा हुआ। बस में फंसे यात्रियों को निकालने में काफी समय लगा। प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। मृतकों की पहचान की जा रही है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Previous
    Next

    Related Posts