Monday, 03 November 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का मानवीय फैसला: अनुकम्पा नियुक्ति के 10 मामलों में दी शिथिलता, आश्रितों को मिला संबल


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का मानवीय फैसला: अनुकम्पा नियुक्ति के 10 मामलों में दी शिथिलता, आश्रितों को मिला संबल

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए अनुकम्पा नियुक्ति से जुड़े 10 प्रकरणों में शिथिलता प्रदान की है। इस निर्णय से सरकारी सेवा में दिवंगत कर्मचारियों के आश्रित परिवारों को बड़ा सहारा मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने 6 मामलों में आवेदन में देरी को माफ करते हुए नियुक्ति की स्वीकृति दी है। इसके अलावा 2 प्रकरणों में न्यूनतम आयु सीमा, 1 प्रकरण में ऊपरी आयु सीमा में शिथिलता दी गई है।

साथ ही, एक मामले में आश्रित पत्नी की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभाग परिवर्तन एवं नजदीकी स्थान पर पदस्थापन की अनुमति दी गई है, ताकि वह अपने परिवार के साथ रहकर नौकरी कर सके।

राज्य सरकार के इस फैसले से प्रभावित परिवारों को अब सरकारी नौकरी का लाभ मिलेगा, जिससे उनके आजीविका और भविष्य को स्थिरता मिल सकेगी।

Previous
Next

Related Posts