



जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार किसान-कल्याण को प्रमुख प्राथमिकता देते हुए बड़ी राहत देने जा रही है। खरीफ वर्ष 2025 में अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों के लिए राज्य सरकार ने कृषि आदान-अनुदान स्वीकृत किया है। इस निर्णय के तहत 6 जिलों की 43 तहसीलों के 3777 गांवों में करीब 7.63 लाख किसानों को सहायता राशि दी जाएगी।
सरकार ने बताया कि जिन किसानों की फसल 33% से अधिक नष्ट हुई है, उन्हें आपदा राहत कोष से अनुदान दिया जाएगा। यह स्वीकृति गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर प्रदान की गई है और शेष जिलों की रिपोर्ट प्राप्त होते ही वहां के किसानों को भी सहायता स्वीकृत की जाएगी।
कुल प्रभावित ग्राम: 3777
लाभान्वित किसान: 7.63 लाख
सरकार ने कहा कि किसान राजस्थान की रीढ़ हैं और प्राकृतिक आपदा की स्थिति में उनका संरक्षण सर्वोच्च प्राथमिकता है। शेष जिलों में नुकसान का आकलन लगभग पूरा हो चुका है और रिपोर्ट प्राप्त होते ही वहां के प्रभावित किसानों को भी राहत स्वीकृत की जाएगी।
इस कदम से खरीफ मौसम में भारी बारिश और बाढ़ जैसी परिस्थितियों में फसल हानि झेलने वाले किसानों को आर्थिक राहत मिलेगी।