Sunday, 02 November 2025

विवाह आमंत्रण के नाम पर साइबर जाल: “Aamantran.apk” लिंक से हो सकता है मोबाइल हैक — राजस्थान पुलिस की आमजन से अपील


विवाह आमंत्रण के नाम पर साइबर जाल: “Aamantran.apk” लिंक से हो सकता है मोबाइल हैक — राजस्थान पुलिस की आमजन से अपील

शादी के सीजन में साइबर ठगों ने ठगी का नया तरीका खोज लिया है — ई-निमंत्रण के बहाने मोबाइल हैकिंग। राजस्थान पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने नागरिकों को आगाह किया है कि “Aamantran.apk” नामक फर्जी फाइल पर क्लिक करने से आपका मोबाइल हैक हो सकता है और आपकी निजी जानकारी व बैंकिंग डिटेल्स खतरे में पड़ सकती हैं।

पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा के निर्देश पर जारी चेतावनी में कहा गया है कि साइबर अपराधी सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और ईमेल के माध्यम से शादी के निमंत्रण या गिफ्ट लिंक भेज रहे हैं, जिन पर क्लिक करते ही मोबाइल में एक हानिकारक एप्लिकेशन इंस्टॉल हो जाता है।

उप महानिरीक्षक पुलिस (साइबर क्राइम) विकास शर्मा ने बताया कि “Aamantran.apk” कोई सामान्य फाइल नहीं, बल्कि बैकडोर मैलवेयर है, जो फोन की एसएमएस, कैमरा, संपर्क सूची और फाइल्स तक की एक्सेस हासिल कर लेता है। इसके बाद यह आपकी बैंकिंग डिटेल्स, ओटीपी और पासवर्ड जैसी संवेदनशील जानकारी अपराधियों तक पहुंचा देता है।

यह मैलवेयर मोबाइल को रिमोटली कंट्रोल कर सकता है और इसका उपयोग वित्तीय धोखाधड़ी और डेटा चोरी के लिए किया जा रहा है।


⚠️ पुलिस की 5 जरूरी सुरक्षा सलाह:

  1. किसी भी ई-निमंत्रण या गिफ्ट लिंक पर क्लिक करने से पहले भेजने वाले की पहचान सुनिश्चित करें।

  2. मोबाइल सेटिंग्स में ‘Install from Unknown Sources’ को Disable करें।

  3. सिर्फ Google Play Store या Apple App Store से ही एप्लिकेशन डाउनलोड करें।

  4. अपने फोन में भरोसेमंद एंटीवायरस या सिक्योरिटी ऐप इंस्टॉल करें।

  5. शक होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।


सहायता के लिए संपर्क करें:
पुलिस मुख्यालय हेल्पडेस्क — ☎️ 9256001930 / 9257510100
साइबर हेल्पलाइन — ☎️
1930

    Previous
    Next

    Related Posts