Sunday, 02 November 2025

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर की शिष्टाचार भेंट


राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर की शिष्टाचार भेंट

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से शनिवार को सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने राजभवन, जयपुर में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों राज्यपालों ने आपसी सौहार्दपूर्ण माहौल में विभिन्न समसामयिक एवं प्रशासनिक विषयों पर चर्चा की।

राज्यपाल बागडे ने सिक्किम के राज्यपाल का राजभवन में स्वागत किया और राज्य के सामाजिक एवं विकास से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। दोनों ने शिक्षा, पर्यटन और सहकारिता जैसे क्षेत्रों में अनुभव साझा करते हुए परस्पर सहयोग की संभावनाओं पर भी चर्चा की।

राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर की यह शिष्टाचार भेंट रही, जो सौहार्द और संवैधानिक संस्थाओं के बीच सहयोग के प्रतीक के रूप में देखी जा रही है।

Previous
Next

Related Posts