Thursday, 13 November 2025

भारत ने इतिहास रचा — जेमिमा और हरमनप्रीत की शानदार साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया को हराकर महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया


भारत ने इतिहास रचा — जेमिमा और हरमनप्रीत की शानदार साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया को हराकर महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जेमिमा रॉड्रिग्ज (127 नाबाद) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (89) की धमाकेदार साझेदारी की बदौलत भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी और तीसरी बार विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई।

ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय चल रही थी, लेकिन भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एलीस हीली की टीम का विजयी अभियान रोक दिया। फाइनल मुकाबला रविवार को दक्षिण अफ्रीका से खेला जाएगा, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 338 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 48.3 ओवर में 5 विकेट पर 341 रन बनाकर जीत दर्ज की। भारत की इस ऐतिहासिक जीत की सबसे बड़ी नायिकाएं रहीं — जेमिमा रॉड्रिग्ज और हरमनप्रीत कौर, जिन्होंने तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी कर मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया।

जेमिमा ने अपनी पारी में 134 गेंदों पर 14 चौके लगाए और नाबाद रहीं। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 88 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के जड़े। दोनों खिलाड़ियों ने सूझबूझ और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण दिखाया।

भारत की जीत के क्षण में जब जेमिमा ने चौका लगाकर टीम को फाइनल में पहुंचाया, तो वह भावुक हो उठीं — आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े।

ऑस्ट्रेलिया की पारी

ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत शानदार रही। एलीस हीली (92) और बेथ मूनी (77) ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, लेकिन भारत के गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में वापसी की।
भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर ने एक-एक विकेट हासिल किया, जबकि रेणुका सिंह ठाकुर ने किफायती गेंदबाजी की।

भारत की तीसरी फाइनल एंट्री

यह भारत का तीसरा महिला वनडे विश्व कप फाइनल होगा। टीम इससे पहले 2005 और 2017 में भी फाइनल में पहुंची थी, लेकिन खिताब जीतने से चूक गई थी।
इस बार हरमनप्रीत की कप्तानी में टीम इंडिया के पास पहली बार विश्व चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है।

क्या कहा हरमनप्रीत कौर ने

“हमने इस पल के लिए कड़ी मेहनत की थी। जेमिमा की पारी आज ऐतिहासिक थी। हर खिलाड़ी ने अपना 100% दिया। अब फाइनल में हमारी नज़र सिर्फ ट्रॉफी पर है।”
हरमनप्रीत कौर, भारतीय कप्तान

स्कोरकार्ड सारांश

टीमस्कोरओवरनतीजा
ऑस्ट्रेलिया338 ऑल आउट49.5
भारत341/548.3भारत 5 विकेट से जीता

भारत की ओर से:

  • जेमिमा रॉड्रिग्ज — 127* (134 गेंद, 14 चौके)

  • हरमनप्रीत कौर — 89 (88 गेंद, 10 चौके, 2 छक्के)

ऑस्ट्रेलिया की ओर से:

  • किम गार्थ — 2/63

  • एनाबेल सदरलैंड — 2/58

    अब फाइनल में ऐतिहासिक मौका

भारत अब रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खिताबी मुकाबले में उतरेगा। टीम का लक्ष्य होगा कि 2005 और 2017 की तरह फाइनल में अधूरी कहानी को जीत में बदलकर इतिहास रच दे।

    Previous
    Next

    Related Posts