Tuesday, 14 October 2025

शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह की तबीयत बिगड़ी, SMS अस्पताल में भर्ती


शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह की तबीयत बिगड़ी, SMS अस्पताल में भर्ती

जयपुर। जयपुर ग्रामीण से सांसद राव राजेंद्र सिंह की तबीयत मंगलवार को अचानक खराब हो गई। घटना उस समय हुई जब वे कोटपूतली के भोनावास गांव में शहीद अग्निवीर भीम सिंह शेखावत की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे।
अंतिम संस्कार के दौरान पुष्प चक्र अर्पित करते हुए सांसद अचानक अचेत होकर गिर पड़े, जिससे मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों और सांसद की टीम ने तुरंत उन्हें नजदीकी पावटा अस्पताल पहुंचाया।
वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल सांसद का SMS अस्पताल में इलाज चल रहा है और डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर करीबी निगरानी रखे हुए है।

घटना के समय मौजूद थे जनप्रतिनिधि और अधिकारी

शहीद अग्निवीर भीम सिंह शेखावत की पार्थिव देह मंगलवार सुबह उत्तराखंड से उनके पैतृक गांव भोनावास पहुंची थी। सांसद राव राजेंद्र सिंह श्रद्धांजलि देने और अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे।इस दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस बल और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे। सांसद की तबीयत बिगड़ने से पूरे कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

SMS अस्पताल में उपचार जारी

जानकारी के अनुसार, SMS अस्पताल में सीनियर चिकित्सकों की टीम सांसद की जांच कर रही है। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें ब्लड प्रेशर और थकावट के कारण अचानक चक्कर आने की शिकायत हुई थी। स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन पूरी मेडिकल मॉनिटरिंग जारी है। राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

Previous
Next

Related Posts