Tuesday, 14 October 2025

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की पत्नी की बिगड़ी तबीयत, पाली से एयरलिफ्ट कर लाए जयपुर, SMS अस्पताल में कराया भर्ती


भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की पत्नी की बिगड़ी तबीयत, पाली से एयरलिफ्ट कर  लाए जयपुर, SMS अस्पताल में कराया भर्ती

जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की पत्नी उषा राठौड़ की तबीयत बिगड़ने के बाद अब उन्हें पाली से एयरलिफ्ट कर जयपुर लाया गया है।
जानकारी के अनुसार, उन्हें जयपुर एयरपोर्ट से सीधे सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल ले जाया जाएगा, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम पहले से ही उनकी चिकित्सा के लिए तैयार है।

उषा राठौड़ की तबीयत सोमवार दोपहर अचानक खराब हो गई थी।पहले उन्हें पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जयपुर रेफर करने का निर्णय लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर विशेष एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई, जिसके जरिए उन्हें जयपुर लाया गया।

एयरपोर्ट पर पहले से SMS अस्पताल की मेडिकल टीम, एंबुलेंस और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तैनात हैं। मरीज के जयपुर पहुंचते ही उन्हें बिना किसी देरी के सीधे अस्पताल के क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में शिफ्ट किया।अस्पताल प्रशासन ने बताया कि राज्य के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ और जनरल मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों की टीम पहले से अलर्ट पर है। उषा राठौड़ की स्थिति को देखते हुए अस्पताल में हाई-लेवल मॉनिटरिंग और ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम तैयार किया गया है।

मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता से तुरंत हुई एयरलिफ्ट व्यवस्था

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उषा राठौड़ की बिगड़ती हालत की जानकारी मिलते ही स्वयं हस्तक्षेप कर एयरलिफ्ट की अनुमति दी।मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जयपुर पहुंचते ही मरीज के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए और SMS अस्पताल में सर्वोच्च चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।राज्य सरकार और भाजपा संगठन दोनों ही लगातार राठौड़ परिवार के संपर्क में हैं। भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता SMS अस्पताल पहुंचने लगे हैं।

पाली से जयपुर तक रहा सतत संपर्क

पाली से जयपुर तक एयर एंबुलेंस के सफर के दौरान डॉक्टरों की एक टीम मरीज के साथ रही। यात्रा के दौरान लगातार उनकी वाइटल्स मॉनिटर की जाती रही। सूत्रों के अनुसार, उषा राठौड़ की स्थिति अभी भी गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है।

Previous
Next

Related Posts