Sunday, 26 October 2025

बीकानेर नाल एयरपोर्ट पर वसुंधरा राजे और गोविंद डोटासरा की मुलाकात: कांग्रेस और भाजपा के विधायकों की मौजूदगी से सियासी हलचल तेज


बीकानेर नाल एयरपोर्ट पर वसुंधरा राजे और गोविंद डोटासरा की मुलाकात: कांग्रेस और भाजपा के विधायकों की मौजूदगी से सियासी हलचल तेज

बीकानेर। राजस्थान की राजनीति में शुक्रवार को नया घटनाक्रम सामने आया, जब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अचानक मुलाकात बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर हुई। इस दौरान कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के कई विधायक भी मौजूद रहे। मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।

राजनीतिक हलचल तेज

राजे और डोटासरा की यह मुलाकात महज संयोग थी या इसके पीछे कोई सियासी संकेत छिपे हैं, इसे लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं। दोनों नेताओं ने हालांकि मुलाकात को औपचारिक बताया है, लेकिन एक ही मंच पर दोनों दलों के नेताओं की मौजूदगी ने राजनीतिक समीकरणों पर बहस छेड़ दी है।

विधायकों की मौजूदगी बनी चर्चा का विषय

एयरपोर्ट पर इस दौरान भाजपा और कांग्रेस, दोनों दलों के विधायक मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार, मुलाकात के दौरान हल्की-फुल्की बातचीत हुई और सभी नेताओं ने एक-दूसरे का अभिवादन किया। हालांकि किसी भी पक्ष ने राजनीतिक विषयों पर खुलकर टिप्पणी नहीं की, लेकिन यह मुलाकात आगामी उपचुनावों और राज्य की बदलती राजनीति के संदर्भ में अहम मानी जा रही है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस मुलाकात को राजस्थान की बदलती राजनीतिक परिस्थितियों से जोड़कर देखा जाएगा। विधानसभा उपचुनाव और 2028 के आम चुनावों को लेकर दोनों दल अपनी रणनीति बना रहे हैं। ऐसे में बड़े नेताओं की आकस्मिक मुलाकातें अक्सर नए राजनीतिक समीकरणों की ओर संकेत करती हैं।

Previous
Next

Related Posts