राजस्थान के बीकानेर जिले में मंगलवार सुबह बड़ा रेल हादसा हुआ। लालगढ़ और कोलायत स्टेशन के बीच सुबह करीब 7:30 बजे एक मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद रेलवे ट्रैक के दोनों ओर करीब एक किलोमीटर लंबी पटरियां उखड़ गईं।
हादसा इतना भीषण था कि कई खाली डिब्बे 15 से 20 फीट दूर जाकर गिरे, जबकि कुछ डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी यात्री या व्यक्ति की जान नहीं गई। हालांकि ट्रैक और डिब्बों को भारी नुकसान हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही डीआरएम गौरव गोविल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। हादसे के बाद लालगढ़–जैसलमेर रेलमार्ग पर ट्रैफिक पूरी तरह से ठप हो गया।
रेलवे प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से लालगढ़–जैसलमेर एक्सप्रेस और जैसलमेर–लालगढ़ एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है। यह ट्रेनें 8 अक्टूबर को भी रद्द रहेंगी।
ट्रैक क्षतिग्रस्त होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जैसलमेर जाने और वहां से लौटने वाले यात्रियों की आवाजाही बाधित हो गई। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन 139 पर जानकारी लें।
यह घटना कोलायत से करीब चार किलोमीटर दूर बाला गांव के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक मालगाड़ी झटके के साथ असंतुलित हुई और डिब्बे एक के बाद एक पटरी से उतरते चले गए।
प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी एक डिब्बे में तकनीकी खराबी आई, जिसने पीछे के डिब्बों को भी खींच लिया और पूरी ट्रेन का संतुलन बिगड़ गया।
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ने नुकसान का आकलन कार्य शुरू कर दिया है और ट्रैक बहाली का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।