जयपुर। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए प्रहलाद गुंजल को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि गुंजल कांग्रेस में घुटन महसूस कर रहे हैं। हाल ही में कोटा शहर कांग्रेस की बैठक में उनके और धारीवाल समर्थकों के बीच हुई कहासुनी इसका सबूत है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मेरी प्रहलाद गुंजल से लंबी चौड़ी बातें होती रहती हैं, संपर्क भी बना रहता है। लेकिन यह अंदर की बात है, जिसे मीडिया में बताना उचित नहीं है। हकीकत यही है कि कांग्रेस में घुटन साफ नजर आ रही है।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में घटिया सामग्री खरीदी गई और उसमें जमकर कमिशनखोरी हुई। आज सरकार मजबूरी में उसी घटिया सामग्री को इस्तेमाल करने को विवश है।
उन्होंने कहा कि“हमारी सरकार ने आते ही व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया। लेकिन कांग्रेस की आदत है कि वो दुर्घटनाओं पर भी सिर्फ राजनीति करती है। सकारात्मक भूमिका निभाने की बजाय झूठे आरोप लगाती है।”
एसएमएस अस्पताल ट्रॉमा सेंटर में लगी आग को लेकर टीकाराम जूली ने सरकार पर मृतकों का आंकड़ा छिपाने का आरोप लगाया था। जूली ने कहा था कि सरकार एक-एक कर मौतें घोषित कर रही है ताकि सच्चाई छिपाई जा सके। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि परिजनों को डेड बॉडी के लिए धरना देना पड़ा और मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान परिजनों को पुलिस ने पीट-पीटकर भगा दिया ताकि सबूत मिटाए जा सकें।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने जूली के आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि यह विपक्ष की नकारात्मक राजनीति का हिस्सा है।