जयपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया की विधायक कार्यकाल पर आधारित पुस्तक “अग्निपथ नहीं जनपथ (संवाद से संघर्ष तक)” का विमोचन 12 अक्टूबर 2025 को जयपुर में होगा। यह कार्यक्रम सुबह 11:15 बजे कॉन्स्टीट्यूशन क्लब राजस्थान, लालकोठी में आयोजित किया जाएगा।
पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में देश और प्रदेश के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया होंगे। व कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी करेंगे।
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और भीलवाड़ा जिला प्रमुख वरजी बाई भील विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
यह पुस्तक डॉ. पूनिया के विधायक कार्यकाल के दौरान हुए संवाद, संघर्ष और अनुभवों पर आधारित है। विमोचन के साथ पुस्तक पर चर्चा भी होगी। इस आयोजन को राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर और वेरा प्रकाशन, जयपुर के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
डॉ. सतीश पूनिया ने सभी शुभचिंतकों, साहित्यप्रेमियों और कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।