Tuesday, 07 October 2025

जयपुर-अजमेर हाईवे पर गैस सिलेंडर से भरा ट्रक हादसे का शिकार, आग लगने से धमाके: 2 की मौत, 5 घायल


जयपुर-अजमेर हाईवे पर गैस सिलेंडर से भरा ट्रक हादसे का शिकार, आग लगने से धमाके: 2 की मौत, 5 घायल

जयपुर। जयपुर-अजमेर हाईवे पर सोमवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दूदू क्षेत्र के मौजमाबाद में LPG सिलेंडर से भरे ट्रक को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक में आग लग गई और देखते ही देखते सिलेंडर एक-एक कर फटने लगे। धमाकों से खेतों तक सिलेंडर गिरने लगे और आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई।

हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत और 5 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। 20 गाड़ियां भी इस भीषण आग की चपेट में आ गईं। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त आग और धमाकों की आवाजें 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दीं और लपटें दिखाई दीं।

घटनास्थल पर हड़कंप

पुलिस अधिकारी दीपक खंडेलवाल तत्काल मौके पर पहुंचे और हाईवे पर दोनों तरफ का ट्रैफिक रोक दिया। घटनास्थल से लगभग 500 मीटर दूर एक पेट्रोलपंप भी है, जिससे खतरा और बढ़ गया। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रही और देर रात तक स्थिति को काबू में लाने की कोशिश की जाती रही।

हादसे का कारण

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रक अवैध रूप से बने कट से टर्न ले रहा था, तभी ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ट्रक पलट गया और आग भड़क गई। सिलेंडरों में धमाके शुरू हो गए, जिससे हाईवे पर अफरातफरी मच गई।

डिप्टी सीएम का बयान

डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर और खलासी लापता हैं, उनकी तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि आग पर अब काबू पा लिया गया है और घायलों को जयपुर के SMS अस्पताल लाया जा रहा है।

सीएम ने हादसे पर जताया दुख

सावरदा सिलेंडर हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है। सीएम ने उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा, विधायक कैलाश वर्मा को मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेने के लिए भेजा है।

जिला कलेक्टर और SP को मौके पर पहुंचकर सतर्कता बरतने के दिए निर्देश दिए हैं। हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।

भांकरोटा जैसा ही फिर हादसा, अवैध कट से टर्न लेते ट्रेलर ने मारी सिलेंडर से भरे ट्रक को टक्कर

जयपुर-अजमेर हाईवे पर सांवरदा में भी भांकरोटा जैसा ही हादसा हुआ है। गैस सिलेंडर से भरे हुए ट्रक को अवैध रूप से बने कट से टर्न लेते हुए ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही आग लग गई और गैस सिलेंडरों में विस्फोट होने लगा।

Previous
Next

Related Posts