Tuesday, 07 October 2025

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पीएम नरेंद्र मोदी की 24 वर्षों की राजनीतिक यात्रा को बताया प्रेरणादायक


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पीएम नरेंद्र मोदी की 24 वर्षों की राजनीतिक यात्रा को बताया प्रेरणादायक

जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 वर्षों की राजनीतिक यात्रा को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि यह दिन भारतीय राजनीति के इतिहास में एक स्मरणीय दिवस है। 7 अक्टूबर 2001 को नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उस समय गुजरात भूकंप की विभीषिका से जूझ रहा था, चारों ओर अव्यवस्था, टूटी सड़कें, पीड़ित नागरिक, परेशान किसान और चरमराता औद्योगिक ढांचा था।

मोदी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद पुनर्वास, आधारभूत संरचना निर्माण और कृषि सुधारों के माध्यम से गुजरात को एक विकसित और समृद्ध राज्य में बदल दिया। नर्मदा का पानी लाकर सूखे क्षेत्रों को सिंचित किया गया, साबरमती रिवरफ्रंट के जरिए शहरी विकास का नया मॉडल सामने आया। किसानों को सिंचाई, बिजली और समर्थन मूल्य की योजनाएं दी गईं। औद्योगिक विकास को बढ़ावा देकर गुजरात को निवेश का पसंदीदा गंतव्य बनाया गया।

राजस्थान को भी मिला लाभ

राठौड़ ने कहा कि मोदी ने न केवल गुजरात, बल्कि पड़ोसी राज्यों के लिए भी विकास के द्वार खोले। राजस्थान के लिए यह वरदान साबित हुआ जब नर्मदा नदी का जल गुजरात की सीमाओं से निकलकर राजस्थान के सांचोर स्थित सिलू पॉइंट तक पहुंचाया गया। यह ऐतिहासिक कार्य मोदी के मुख्यमंत्री कार्यकाल में संभव हुआ और वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री रहते राजस्थान को इसका लाभ मिला। इस सहयोगात्मक विकास नीति के कारण आज राजस्थान के सूखाग्रस्त क्षेत्र भी नर्मदा का जल पीने और सिंचाई के लिए उपयोग कर पा रहे हैं।

प्रधानमंत्री के रूप में नई दिशा

मदन राठौड़ ने कहा कि वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी ने भारत के प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद देश में विकास का नया अध्याय शुरू किया। महंगाई दर को 9.8% से घटाकर 1.9% तक लाया गया। मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत और स्टार्टअप इंडिया जैसी योजनाओं से नए अवसर पैदा किए गए। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए मृदा परीक्षण योजना का शुभारंभ राजस्थान से किया गया। एमएसपी में वृद्धि, सॉयल हेल्थ कार्ड, सोलर पंप, ड्रोन तकनीक और श्रीअन्न को बढ़ावा देकर कृषि क्षेत्र को मजबूत किया गया।

व्यापारियों के लिए जीएसटी लागू कर करदाताओं को सरल व्यवस्था दी गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोदी के नेतृत्व ने भारत को नई प्रतिष्ठा दिलाई।

वैश्विक पहचान और कूटनीति

राठौड़ ने कहा कि आज भारत वैश्विक स्तर पर आत्मनिर्भर और शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में स्थापित हो चुका है। 40 से अधिक देशों के नेता और सरकारें मोदी के नेतृत्व की सराहना कर रही हैं। उनकी सक्रिय कूटनीति, स्पष्ट वैश्विक संवाद और भारत फर्स्ट की नीति ने भारत को विश्व मंच पर निर्णायक और विश्वसनीय नेतृत्व प्रदान किया है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व दूरदृष्टि, समर्पण और सेवा भावना का प्रतीक है। देशवासियों की ओर से हम उनके स्वस्थ, सक्रिय और दीर्घ राजनीतिक जीवन की कामना करते हैं।

Previous
Next

Related Posts