अजमेर। राजस्थान रेवेन्यू बार एसोसिएशन, अजमेर की साधारण सभा में सोमवार को दैनिक वाद सूची और न्यायिक कार्य में आ रही समस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई। बैठक के बाद सर्वसम्मति से एक समिति गठित की गई, जो इन समस्याओं के समाधान के लिए ठोस सुझाव और निराकरण का कार्य करेगी।
बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजावत और सचिव मनीष पांडिया ने की। प्रस्ताव पारित करते हुए कहा गया कि न्यायालयों में बढ़ते दबाव और कार्यप्रणाली से अधिवक्ताओं को प्रतिदिन कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में स्थायी समाधान निकालने के लिए समिति का गठन आवश्यक था।
समिति में 13 अधिवक्ताओं को विरेंद्र सिंह राठौड़, जय कृष्ण पारीक, सुरेंद्र कुमार शर्मा,अशोक अग्रवाल,विष्णु प्रकाश सिंह राजावत,मदनलाल गुर्जर,राजेंद्र प्रसाद शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह नरूका,अनिल शर्मा, शंकरलाल जाट, धर्मेंद्र सिंह टॉक, विजय दिवाकर और विकास पाराशर को शामिल किया है।
एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि यह समिति वकीलों और न्यायिक प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित कर न्यायिक कार्य की सुचारूता सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी।