Monday, 06 October 2025

SMS अग्निकांड पर गोविंद सिंह डोटासरा का हमला: सिस्टम की लापरवाही से मौतें, मोदी जी को करना चाहिए पर्ची चेंज


SMS अग्निकांड पर गोविंद सिंह डोटासरा का हमला: सिस्टम की लापरवाही से मौतें, मोदी जी को करना चाहिए पर्ची चेंज

जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लगी आग के बाद सियासी बयानबाज़ी भी शुरू हो गई है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने घटना को लेकर सरकार और सिस्टम पर कड़ा प्रहार किया है।

डोटासरा ने कहा कि यह बेहद गंभीर है कि राजधानी के अंदर, हमारी नाक के नीचे, सिस्टम की लापरवाही के कारण लोग मर गए। यह हादसा प्रशासन और सरकार की नाकामी को उजागर करता है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि अब समय रहते उन्हें पर्ची बदलनी चाहिए और अच्छे लोगों को जिम्मेदारी देनी चाहिए। डोटासरा ने कहा कि जिस तरह की लापरवाही से मासूमों की जान गई है, वह बेहद दुखद और निंदनीय है।

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट और अन्य विपक्षी नेताओं ने भी SMS अग्निकांड को लेकर सरकार से जवाबदेही तय करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। घटना के बाद पीड़ित परिवारों में गुस्सा और आक्रोश बना हुआ है।

Previous
Next

Related Posts