Thursday, 23 October 2025

अजमेर संग्रहालय में संरक्षण और विकास कार्यों का शुभारंभ: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा – “विरासत को संजोकर रखना हमारा कर्तव्य”


अजमेर संग्रहालय में संरक्षण और विकास कार्यों का शुभारंभ: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा – “विरासत को संजोकर रखना हमारा कर्तव्य”

अजमेर। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2025-26 के अंतर्गत अजमेर स्थित राजकीय संग्रहालय में संरक्षण, जीर्णोद्धार और उन्नयन कार्यों का शुभारंभ किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम का आयोजन पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग द्वारा किया गया। इसमें सिंधु दर्शन दीर्घा का निर्माण, प्रदर्शनी कक्ष का विकास और धरोहर पुस्तकालय का उन्नयन जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं।

विरासत और संस्कृति का संरक्षण सर्वोपरि

नवरात्रि और विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, “संग्रहालय केवल भवन नहीं, बल्कि हमारी कला, संस्कृति और विरासत के जीवंत केंद्र हैं। इनका संरक्षण और संवर्धन करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।” उन्होंने कहा कि अजमेर लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है और संग्रहालयों को और अधिक आकर्षक व आधुनिक बनाया जा रहा है।

पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

दीया कुमारी ने आश्वासन दिया कि संग्रहालय में रखी दुर्लभ पांडुलिपियों के डिजिटलीकरण के लिए यदि अतिरिक्त बजट की आवश्यकता होगी तो सरकार उसे भी उपलब्ध कराएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य प्रमुख स्थानों पर संग्रहालयों के साइन बोर्ड लगाए जाएं, ताकि पर्यटकों को आसानी से जानकारी मिल सके।

जनसहभागिता पर जोर

उपमुख्यमंत्री ने आमजन से आग्रह किया कि राज्य के ऐतिहासिक स्थलों और संग्रहालयों के प्रचार-प्रसार में योगदान दें। उन्होंने कहा कि “अधिक पर्यटक आएंगे तो पर्यटन के माध्यम से क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक विकास होगा।”

इस अवसर पर अजमेर के संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह और पुरातत्व विभाग के निदेशक पंकज धीरेन्द्र भी मौजूद रहे।

Previous
Next

Related Posts