Tuesday, 07 October 2025

राज्यपाल बागडे से RPSC के नव नियुक्त सदस्य हेमंत प्रियदर्शी की शिष्टाचार भेंट


राज्यपाल बागडे से RPSC के नव नियुक्त सदस्य हेमंत प्रियदर्शी की शिष्टाचार भेंट

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के नव नियुक्त सदस्य हेमंत प्रियदर्शी ने बुधवार को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से राजभवन में शिष्टाचार भेंट की।

इस मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने प्रियदर्शी को आयोग की जिम्मेदारियों के निर्वहन में सफलता की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि लोक सेवा आयोग राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था में प्रतिभाशाली और योग्य अधिकारियों के चयन की अहम जिम्मेदारी निभाता है। ऐसे में आयोग के सदस्य के रूप में निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ कार्य करना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

प्रियदर्शी ने राज्यपाल का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए भरोसा दिलाया कि वे अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे।

Previous
Next

Related Posts