


प्रतापगढ़। राजस्थान के जनजातीय समाज के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा का 28 सितंबर रविवार को प्रतापगढ़ में अंतिम संस्कार किया जाएगा। शनिवार रात उनका पार्थिव शरीर अहमदाबाद से प्रतापगढ़ लाया गया और अंबामाता कॉलोनी स्थित उनके निजी आवास पर रखा गया।
नंदलाल मीणा लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और शनिवार को अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। उनके निधन से राजस्थान की राजनीति और विशेष रूप से जनजातीय समाज को गहरा आघात पहुंचा है।
रविवार सुबह 11 बजे उनके आवास से अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। इसमें भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों और बड़ी संख्या में आमजन के शामिल होने की संभावना है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने प्रतापगढ़ पहुंचेंगे। वे सुबह 8:30 बजे जयपुर से रवाना होकर 9:55 बजे हेलीकॉप्टर से अंबामाता पहुंचेंगे। प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए विशेष हेलीपैड तैयार कराया है।