



जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 28 सितम्बर 2025 (रविवार) को प्रतापगढ़ और डीग जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उनके यात्रा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह जयपुर से प्रस्थान कर प्रतापगढ़ जाएंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे डीग जिले के श्रीजड़खोर गोधाम एवं श्रीनाथजी मंदिर में धार्मिक आयोजनों में भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री शर्मा सुबह 08:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान कर 09:55 बजे प्रतापगढ़ के अंबा माता हैलीपेड पहुंचेंगे। इसके बाद वे अंबा माता का खेड़ा, पो. सिद्धपुरा में स्थानीय कार्यक्रम में 10:05 से 10:35 बजे तक शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद वे वापस हैलीपेड पहुंचकर 10:45 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री शर्मा दोपहर 01:15 बजे डीग जिले के श्रीजड़खोर गोधाम हैलीपेड पहुंचेंगे। यहां वे 01:25 से 02:25 बजे तक श्रीकृष्ण-बलराम गो-अराधन महोत्सव में भाग लेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री शर्मा 02:55 बजे श्रीनाथजी मंदिर परिसर पहुंचेंगे और 03:00 से 03:40 बजे तक पूजा-अर्चना व दर्शन करेंगे। इसके उपरांत वे मुकुट मुखारविंद मंदिर में भी पूजा-अर्चना करेंगे।
मुख्यमंत्री शर्मा शाम 04:10 बजे पूंछरी का लौठा हैलीपेड से प्रस्थान कर 04:55 बजे जयपुर एयरपोर्ट लौट आएंगे।