Monday, 29 December 2025

जयपुर में ऑटोरिक्शा ड्राइवरों से लूट करने वाली गैंग का खुलासा, चार बदमाश गिरफ्तार


जयपुर में ऑटोरिक्शा ड्राइवरों से लूट करने वाली गैंग का खुलासा, चार बदमाश गिरफ्तार

जयपुर। शहर में ऑटोरिक्शा ड्राइवरों को निशाना बनाकर लूटपाट करने वाली एक गैंग का रामनगरिया थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13 मोबाइल फोन और करीब 2 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि वे लूट के माल को मौज-मस्ती में खर्च करते थे।

लूट की वारदात का तरीका

गैंग के बदमाश रात में बाइक से रैकी करते और अकेले चल रहे ऑटोरिक्शा को निशाना बनाते। दो बदमाश सवारी बनकर ऑटोरिक्शा में बैठ जाते जबकि अन्य दो बाइक से उसका पीछा करते। सुनसान जगह पर पहुंचते ही बाइक सवार ऑटो को रोकते और मिलकर ड्राइवर से मारपीट कर मोबाइल व कैश लूटकर फरार हो जाते।

गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी

डीसीपी (ईस्ट) संजीव नैन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं—

विनोद नायक (19) निवासी माधोराजपुरा, दूदू,कुणाल नायक (19) निवासी गुरुग्राम, हरियाणा,गौतम नायक (19) निवासी सोहना, गुरुग्राम, हरियाणा,कन्हैया (19) निवासी बयाना, भरतपुर पुलिस ने उनके कब्जे से 13 मोबाइल फोन, 2 हजार रुपए कैश और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी जब्त की है।

पुलिस की भूमिका

पुलिस के अनुसार गिरोह ने जयपुर के विभिन्न इलाकों में लूट की कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। इस खुलासे में कॉन्स्टेबल शिवपाल, राहुल और ईश्वर सिंह की विशेष भूमिका रही।

शहर में सुरक्षा पर सवाल

इस वारदात ने फिर से शहर में ऑटोरिक्शा ड्राइवरों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं। पुलिस का कहना है कि गैंग के अन्य संभावित साथियों और वारदातों की जांच की जा रही है।

Previous
Next

Related Posts