Tuesday, 23 September 2025

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने किया अजमेर रोडवेज बस स्टैण्ड का निरीक्षण, 50 साल की जरूरतों को ध्यान में रखकर होगा विकास


विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने किया अजमेर रोडवेज बस स्टैण्ड का निरीक्षण, 50 साल की जरूरतों को ध्यान में रखकर होगा विकास

अजमेर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को अजमेर के रोडवेज बस स्टैण्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बस स्टैण्ड की जर्जर इमारतों, गंदगी और पीने के पानी की अव्यवस्था पर नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जर्जर भवनों का उपयोग तुरंत बंद किया जाए, सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए और पीने के पानी की मशीनों व नलों को ठीक किया जाए।

निरीक्षण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष देवनानी  ने कहा कि अजमेर रोडवेज बस स्टैण्ड का विकास आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नई विकास योजना में बसों के ठहराव, दुकानों और कार्यालयों के लिए पर्याप्त स्थान सुनिश्चित किया जाए।

वर्कशॉप को शिफ्ट करने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान उन्होंने रोडवेज वर्कशॉप की स्थिति देखी और निर्देश दिए कि भविष्य में विस्तार योजनाओं के लिए वर्कशॉप को जयपुर रोड पर शिफ्ट किया जाए।विधानसभा अध्यक्ष

देवनानी ने अजमेर जिला कलक्टर लोक बंधु और रोडवेज के कार्यकारी निदेशक चांदमल वर्मा के साथ पूरे परिसर का जायजा लिया। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि बस स्टैण्ड विकास की कार्य योजना अंतिम चरण में है और जल्द ही इसे लागू किया जाएगा।


Previous
Next

Related Posts