अलवर। विप्र फाउंडेशन जोन-1, जिला अलवर के तत्वावधान में रविवार को प्रताप ऑडिटोरियम में करियर काउंसलिंग एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक और समाजबंधु उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि: वन्य एवं पर्यावरण राज्यमंत्री संजय शर्मा
विशिष्ट अतिथि: जितेंद्र भारद्वाज (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विप्र फाउंडेशन)
सम्मानित अतिथि: पवन पारीक (राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रभारी, जोन-1)
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल एडवोकेट ने की और सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर इस्पेक प्रभारी प्यारे लाल शर्मा और जोन-1 कोषाध्यक्ष एवं अलवर प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा भी मंच पर उपस्थित रहे भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए अलवर जिला अध्यक्ष पीयूष जालडा एवं उनकी संपूर्ण टीम की मेहनत और सहयोग की सराहना की गई।
सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और समाज में शिक्षा व मार्गदर्शन की ऐसी पहल को प्रेरणादायक बताया।