जोधपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को जोधपुर पहुंचने पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का गर्मजोशी से स्वागत किया। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री को गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
जोधपुर आगमन पर गृहमंत्री शाह के स्वागत के लिए प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता और अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री का अभिनंदन करते हुए राज्य की प्रगति और केंद्र-राज्य के बीच समन्वय पर चर्चा की।
गुलदस्ता भेंट कर मुख्यमंत्री ने उनके प्रति सम्मान प्रकट किया और कहा कि अमित शाह का राजस्थान आना प्रदेश के लिए गौरव की बात है।