जयपुर जिले की बस्सी पंचायत समिति प्रधान इंदिरा देवी शर्मा मंगलवार सुबह जहरीले सर्पदंश का शिकार हो गईं। घटना सुबह करीब 10 बजे की है, जब वे अपने गांव खोखावाला स्थित मकान में अनाज की टंकी के नीचे बिखरे प्याज निकाल रही थीं। इसी दौरान वहां छिपे जहरीले सांप ने उनकी अंगुली पर दंश मार दिया।
प्रधान के पति सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि दंश लगते ही उन्होंने तुरंत देवरानी को सूचना दी। परिवारजन मौके पर पहुंचे और बिना समय गवाए पुत्र ने कार से उन्हें SMS अस्पताल जयपुर पहुंचाया। सुबह करीब 10:15 बजे इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू किया।
इलाज के दौरान करीब एक घंटे बाद प्रधान अचेत हो गईं, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा। दोपहर करीब 3 बजे उन्हें होश आया, लेकिन शाम तक उनकी हालत गंभीर बनी रही।