राजस्थान सरकार ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में तीन नए सदस्यों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को आयोग में शामिल किया गया है।
हेमंत प्रियदर्शी – पूर्व IPS अधिकारी, जो डीजी साइबर क्राइम के पद पर कार्य कर चुके हैं।
डॉ. अशोक कुमार कलवार – चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े कैंसर विशेषज्ञ।
डॉ. सुशील कुमार – शिक्षा विशेषज्ञ।
तीनों सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में अनुभव और विशेषज्ञता रखते हैं। सरकार का मानना है कि इनकी नियुक्ति से आयोग की कार्यप्रणाली और पारदर्शिता मजबूत होगी।