Saturday, 20 September 2025

जयपुर की हाई सिक्योरिटी जेल से 2 कैदी फरार, 27 फीट ऊंची दीवार फांदकर क्रॉस की हाईटेंशन लाइन


जयपुर की हाई सिक्योरिटी जेल से 2 कैदी फरार, 27 फीट ऊंची दीवार फांदकर क्रॉस की हाईटेंशन लाइन

जयपुर। जयपुर की हाई सिक्योरिटी जेल से शनिवार तड़के दो कैदी फिल्मी अंदाज में फरार हो गए। फरार कैदियों की पहचान नवल किशोर महावर और अनस कुमार के रूप में हुई है, जो चोरी के मामलों में सजा काट रहे थे।

रबर पाइप से चढ़े 27 फीट दीवार पर: घटना सुबह करीब 3:30 बजे की बताई जा रही है। दोनों आरोपी रबर के पाइप की मदद से जेल की 27 फीट ऊंची दीवार पर चढ़ गए। इसके बाद उन्होंने जेल परिसर से बाहर निकलने के लिए हाईटेंशन बिजली लाइन को भी क्रॉस किया और बाहर कूदकर फरार हो गए।

जेलकर्मियों की मिलीभगत की आशंका: फरार होने की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। तुरंत कैदियों की दोबारा गिनती की गई और उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस पाइप की मदद से आरोपी दीवार पर चढ़े, वह सामान्यतः कड़ी सुरक्षा में रखा जाता है। इससे जेलकर्मियों की मिलीभगत की आशंका गहराने लगी है।

बिजली लाइन क्रॉस करने पर सवाल: जांच में यह भी सवाल उठ रहा है कि जिस बिजली लाइन में हमेशा करंट रहता है, उसे दोनों कैदियों ने आखिर बिना किसी दुर्घटना के कैसे पार किया। यह पहलू पुलिस और जेल प्रशासन दोनों के लिए रहस्य बना हुआ है।

Previous
Next

Related Posts