भरतपुर। भरतपुर जिले के नदबई में एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसीलदार विनोद मीणा को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। कार्रवाई धौलपुर एसीबी के एडिशनल एसपी अमित सिंह के नेतृत्व में हुई। यह एसीबी की महज 12 घंटे में दूसरी बड़ी कार्रवाई है, जिससे राजस्व विभाग और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।
जैसे ही परिवादी ने तहसीलदार विनोद मीणा को रुपए सौंपे, एसीबी टीम ने छापा मारकर तहसीलदार को उसके सरकारी आवास से रंगे हाथों पकड़ लिया। मौके से रिश्वत की रकम भी बरामद की गई। एसीबी की इस कार्रवाई के बाद राजस्व विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई है। एसीबी ने तहसीलदार को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।