Saturday, 20 September 2025

नदबई तहसीलदार 80 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, ACB की 12 घंटे में दूसरी बड़ी कार्रवाई


नदबई तहसीलदार 80 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, ACB की 12 घंटे में दूसरी बड़ी कार्रवाई

भरतपुर। भरतपुर जिले के नदबई में एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसीलदार विनोद मीणा को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। कार्रवाई धौलपुर एसीबी के एडिशनल एसपी अमित सिंह के नेतृत्व में हुई। यह एसीबी की महज 12 घंटे में दूसरी बड़ी कार्रवाई है, जिससे राजस्व विभाग और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।

जमीन नामांतरण के लिए मांगी थी रिश्वत: जानकारी के अनुसार तहसीलदार पर आरोप है कि उसने जमीन के नामांतरण (म्यूटेशन) खोलने के एवज में परिवादी से एक लाख रुपए की मांग की थी। काम नहीं होने से परेशान होकर परिवादी ने एसीबी से संपर्क किया और शिकायत दर्ज करवाई।

शिकायत सही पाई, तय हुआ 80 हजार का सौदा: एसीबी ने शिकायत की जांच की तो मामला सही पाया। इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की गई। तहसीलदार और परिवादी के बीच 80 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। एसीबी टीम ने परिवादी को केमिकल लगे नोट उपलब्ध करवाए।

जैसे ही परिवादी ने तहसीलदार विनोद मीणा को रुपए सौंपे, एसीबी टीम ने छापा मारकर तहसीलदार को उसके सरकारी आवास से रंगे हाथों पकड़ लिया। मौके से रिश्वत की रकम भी बरामद की गई। एसीबी की इस कार्रवाई के बाद राजस्व विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई है। एसीबी ने तहसीलदार को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

    Previous
    Next

    Related Posts